तेरह दिनों के अवकाश के बाद विद्यालयों में फिर से चहल-पहल शुरू हुई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। दीपावली के 13 दिवसीय अवकाश के बाद सभी सरकारी विद्यालय एवं सभी निजी विद्यालय मंगलवार को नियमानुसार निर्धारित समय पर विधिवत रुप से फिर से संचालित हा गए। सभी विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालय में उत्साह के साथ पहुंचे और अपने सहपाठियों से मिले और विद्यालय की चहल-पहल फिर से प्रारमभ हो गई। संखवास कस्बे के देवासी मौहल्ला स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय मे सभी विधार्थी तथा अध्यापकगण एक नयी उमंग एवं उत्साह के साथ विद्यालय मे आए। कार्यवाहक प्रधानाचार्य महिपाल कुंकणा का कहना कि आगामी एक महीने मे सभी विद्यार्थियो को अनिवार्य शिक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पढ़ा दिया जाएगा, जिससे विधार्थी अर्धवार्षिक परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त कर सके। इसी वर्ष संचालित अंग्रेजी पाठ्यक्रम मे भी यह विद्यालय उत्कृष्ट परिणाम देकर नया आयाम स्थापित करेगा। ग्रामीण महावीर जांगिड़ और अनराजसिंह चैहान ने बताया कि सभी ग्रामवासी शिक्षा के प्रति सजग हैं और नियमित रूप से अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जयसिंह, शिक्षक हसन मोहम्मद, मुकेश चैधरी, विनिता गौड़ आदि ने विद्यार्थियों के फिर से अपनी कक्षाओं में लौटने पर उनका स्वागत किया।
