सीवरेज कार्य में मनमानी को लेकर किया जागा आंदोलन,
सिवरेज योजना में 4-4 माह तक रास्ते तोड़ कर छोड़ दिए जाने का बैठक करके लोगों ने किया विरोध
लाडनूं। शहर में सिवरेज येाजना के तहत विभिन्न वार्डों के विभिन्न मार्गों पर एक साथ चलाए जा रहे खुदाई व पाईपलाईन आदि बिछाने के कार्य को लेकर यहां नागरिकों ने रोष जताया है। इस सम्बंध में पार्षद राजेश भोजक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया जाकर सभी क्षेत्रों के लोगों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली गई। दाधीच चैक में हुई इस बैठक में अलग-अलग वार्डों में हो रहे सीवरेज कार्य के दौरान मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़कों को बेतरतीब ढंग से तोडे जा़ने का विरोध किया गया। नागरिक मदन डोबा ने बैठक में जानकारी दी कि सीवरेज कार्य के दौरान सभी गलियों को जगह-जगह से तोड़ दिया गया है और पिछले 4 महीनों गलियां खोदी हुई पड़ी है। रामचंद्र अग्रवाल, अमरचंद प्रजापत, ब्रह्मदेव शर्मा, टिकम चंद प्रजापत, पवन पारीक आदि नागरिकों ने भी अपनी व्यथा बताते हुए बताया कि तोड़े गए रास्तों की हालत को लेकर उन्होंने रूडिप के कार्यालयों में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर पार्षद राजेश भोजक ने कहा कि लाडनूं शहर के सीवरेज प्लान को सरकार डेवलपमेंट कंट्रीज के बेस पर लाई है, जिससे हमारा क्षेत्र ड्रेनेज की आधुनिक तकनीकी से इसकी रिसाइकल करके इस अपशिष्ट को उपयोग में ले सके और शहर स्वच्छ और स्वस्थ रहे। सरकार द्वारा लाडनूं शहर के लिए लगभग 174 करोड़ रुपए सिवरेज के लिए प्रस्तावित हैं। इस हिसाब से एक गली में लगभग 20 से 30 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। रूडिप की गाइडलाइन में समस्त कार्य पूर्ण व्यवस्थित रूप से किए जाने के आदेश हैं। लेकिन, वास्तव मे ंयहां नियमानुसार यहां पर काम नहीं हो रहा है। इसके विरोध में शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा। बैठक में पवन शर्मा, सचिन प्रजापत, मदन डोबा, रामचंद्र अग्रवाल, अमरचंद प्रजापत, ब्रह्मदेव शर्मा, टिकम चंद प्रजापत, पवन पारीक आदि उपस्थित थे।