लाडनूं में प्रस्तावित बस स्टैंड को लेकर बैठक करके भाजपा ने जताया विरोध, लम्बे समय से थी नए बस स्टैंड की मांग, नगर पालिका द्वारा सात हजार वर्गमीटर जमीन के आवंटन के बाद विरोध शुरू
लाडनूं में प्रस्तावित बस स्टैंड को लेकर बैठक करके भाजपा ने जताया विरोध,
लम्बे समय से थी नए बस स्टैंड की मांग, नगर पालिका द्वारा सात हजार वर्गमीटर जमीन के आवंटन के बाद विरोध शुरू
लाडनूं। यहां राज्य सरकार द्वारा नए रोडवेज बस स्टैंड बनाने के लिए किए गए स्थान के चयन को लेकर भाजपा ने आक्रोश जताते हुए बस स्टेंड को शहर से बाहर ले जाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। साथ ही बस स्टैंड को पूर्व स्थान पर ही रखे जाने की मांग की है। भाजपा की यह बैठक पूर्व विधायक मनोहरसिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लाडनूं के बाइपास पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड को लेकर विरोध जताया गया। भाजपा के युवा नेता करणी सिंह राठौड़ ने बैइक में कहा कि इस बस स्टेंड के स्थानान्तरण के विरोध में शीघ्र ही शहर के सभी नागारिकों की ओर से नगर पालिका को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें कस्बे के बस स्टैंड को यथास्थान पर ही रखकर उसका विकास करने की मांग की जाएगी। पार्षद अदरीश खां ने बैठक में बस स्टैंड को शहर से बाहर बाईपास रोड पर ले जाए जाने को शहर की बाजार व्यवस्था को चैपट करने की चाल बताया तथा कहा कि इस साजिश को नाकाम करने के लिए पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया जाकर आगे की रणनीति व संघर्ष की रूपरेखा तैसार की जाएगी। समाजसेवी राजेन्द्र चोटिया ने नागरिकों के सामुहिक हितों को देखते हुए जनता की आवाज का सम्मान करने और बस स्अेंड को यथावत रखे जाने को जरूरी बताया। बैठक में सभी लोगों ने प्रस्तावित बस स्टैंड की जगह को लेकर अपना विरोध जताया। दर्ज कराया। व्यापार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पीपलवा ने इस सम्बंध में बताया कि व्यापार संघ की बैठक बुलाई जाकर इस बारे मे ंनिर्णय किया जाएगा। नगर पालिका ने किया जमीन का आवंटन
लाडनूं के वर्तमान बस-स्टैंड को जगह कम होने, परेशानियां पैदा होने और यातायात के अस्त-व्यस्त हो जाने, अतिक्रमणों के बढने आदि को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र के लगभग सभी लोगों की लम्बे समय से यह मांग रही थी कि शहर के लिए उचित स्थान पर नया बस स्टैंड बनाया जावे। विधानसभा चुनावों के दौरान सभी प्रत्याशियों ने नया बस स्टैंड बनाने की आवश्यकता बताई थी। ने को लेकर मांग की जा रही थी। नगर पालिका के पिछले बोर्ड ने इसी राहूकुआ के ईर्दगिर्द बस स्टैंड नए सिरे से बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था, लेकिन स्थानीय निकाय पर सता बदल जाने और कार्य लम्बित ही रहे जाने से फिर बस स्टेंड की मांग जोर पकड़ने लगी। अब कहीं जाकर विधायक मुकेश भाकर की अभिशंसा से चुनावी वादे के अनुसार बस स्टैंड की स्वीकृति मिल पाई। प्रस्तावित बस स्टैंड को लेकर आगे की प्रक्रिया में नगर पालिका ने गौरव पथ पर बापूजी काॅलेज के सामने नए बस स्टेंड के लिए जमीन का अलॉटमेंट भी कर दिया। यह जमीन खसरा नंबर 1688/2210 पर 6970.26 वर्ग मीटर अलॉट की गई है। वर्तमान बस स्टेंड पर स्थित जमीन को बस स्टेंड के पामदंडों के अनुरूप नहीं होने से पालिकाध्यक्ष रावत खां ने यह निर्णय लिया। इसका प्रस्ताव भी नगर पालिका से सर्वसम्मति से पारित किया गया। ये सब रहे बैठक में मौजूद
अब कतिपय लोगों द्वारा इसके विरोध की मुहिम छेड़े जाने पर भाजपा भी सक्रिय हुई और बैठक बुलाई जाकर संघर्ष का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पूर्व विधायक मनोहरसिंह के अलावा कुंवर करणी सिंह, पार्षद मोहनसिंह चैहान, अदरीश खां, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष भाणूं खां टाक, व्यापार संघ के अध्यक्ष सुशील पीपलवा, राजेन्द्र चोटिया, रामगोपाल नवहाल, शौकीन ठेकेदार, केप्टेन ताजू खां मोयल, सुरेश चैधरी, रमेश सिंह राठौड़, मुकेश शर्मा, मोहन सिंह जोधा, असगर अली आदि उपस्थित थे।