‘मैं वीरेन्द्र चारण बोल रहा हूं…… आपको 200 प्रतिशत पुलिस नहीं बचा सकती’,
सुजानगढ़ के ज्वैलर को विदेशी नम्बरों से फान काॅल कर मांगी 80 लाख की रंगदारी,
इससे पहले 26 मार्च 2023 को आया था रोहित गोदारा का फोन और पैसे नहीं देने पर इसके एक माह बाद वीरेन्द्र चारण के दो गुर्गों ने दिनदहाड़े शोरूम पर की थी फायरिंग,
16 महीनो से दहशत में है सुजानगढ़ का ज्वैलर, समाज ने बाजार बंद करने व धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी
सुजानगढ़ (kalamkala.in)। ‘मैं वीरेन्द्र चारण बोल रहा हूं। रोहित गोदारा का मेरे पास फोन आया हुआ है। आप बैठकर निपटारा कोरोगे या नहीं। आप मेरे गांव पड़ोसी हो इसलिए फोन किया है।’ इस पर सुजानगढ के ज्वैलर पवन सोनी ने जब उससे डिमांड पूछी तो उसने कहा- ‘70-80 लाख रुपए दे दो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहना। आपको 200 प्रतिशत पुलिस नहीं बचा सकती है।’
यह धमकी भरा व्हाट्सअप फोन काॅल सुजानगढ के जेडीजे ज्वैलर्स के मालिक पवन सोनी को हाल ही 13 अगस्त को शाम को 7 बजे किसी विदेशी नम्बर से आया और 80 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। फोन करने वाले ने खुद को वीरेंद्र चारण बताया। बोला- रोहित गोदारा का मेरे पास फोन आया हुआ है। आप बैठकर निपटारा करोगे या नहीं। इस धमकी का मामला पवन सोनी ने 15 अगस्त को पुलिस थाने में दिया है। पवन सोनी के मुताबिक इस स्वयं को वीरेन्द्र चारण बताने वाले व्यक्ति ने करीब 9 मिनट तक उनसे बात की। शुरुआत में उसने पवन सोनी से अच्छे तरीके से बात की। फिर बाद में उसने 70-80 लाख रुपए की डिमांड रख दी। 13 अगस्त को दी गई इस धमकी की रिपोर्ट 15 अगस्त को देने को लेकर पवन सोनी का कहना है कि उसके यहां पहले हुई फायरिंग की घटना को ध्यान में रखते हुए उसने सुरक्षा कारणों से दो दिन तक यह बात सबसे छिपाई, उसके बाद 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पहले हो चुकी फायरिंग
पवन सोनी को यह कोई पहली धमकी नहीं है। इससे पूर्व 26 मार्च 2023 को भी इसी प्रकार से अवैध वसूली को लेकर उसे फोन पर धमकी दी गई थी। इसके एक महीने बाद 26 अप्रेल 2023 को उसकी दुकान पर वीरेन्द्र चारण के दो बाइक सवार गुर्गों ने दिनदहाड़े उनके शोरूम पर फायरिंग भी की थी। तब गोलियां शोरूम के कांच के गेट पर लगी, जिसमें ज्वेलर और स्टाफ बाल-बाल बच गए। इस दौरान वहां तेनात पुलिसकर्मी रमेश मीणा के हाथ पर भी गोली लगी थी। घटना के बाद पवन सोनी के घर और शोरुम पर कई महीनों तक सुरक्षा व्यवस्था रखी गई थी। सोनी को अभी भी पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। मामले को लेकर कोतवाली एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने कहा कि व्यापारी को लगातार सुरक्षा दी जा रही है। एक बार फिर से धमकी आई है, तो अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा को और कड़ा किया जाएगा।
स्वर्णकार समाज ने ज्ञापन देकर जताया रोष
इस मामले पर रोषग्रस्त श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों ने एडीएम मंगलाराम पूनिया को ज्ञापन देकर सुरक्षा सुनिश्चित करवाए जाने की मांग रखी। ज्ञापन में बताया गया है कि सुजानगढ़ जैसे छोटे से कस्बे में व्यापारियों को बार-बार गैंगस्टर की धमकियां आना आम बात हो गई है। पवन सोनी पर पर पहले भी हमला हो चुका है। इसलिए मामले का जल्दी से जल्दी खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार करें और व्यापारियों में विश्वास कायम करें। अगर समाज के किसी भी व्यापारी के साथ अप्रिय वारदात होती है, तो अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान समाज के अध्यक्ष अरविंद सोनी, मंत्री प्रकाश मायछ, संत महावीर जती, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, विष्णु पुजारी, विजय चैहान विमल गोदारा सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद थे।