सिवरेज के काम के साथ दिया जा रहा है जागरूकता व स्वच्छता का प्रशिक्षण,
विद्यार्थियों को भी पढ़ाया-समझाया स्वच्छता का पाठ, बताई खूबियां
जगदीश यायवर। लाडनूं (kalamkal.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशासी अभियंता प्रतिभा के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता जितेंद्र के मार्गदर्शन में स्थानीय गाजी सरकार उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाया गया। कैंप रुडीप के अधिकारी असलम खान ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि घरों के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, इससे घर हर तरह के गंदे पानी की निकासी सुलभ हो जाएगी, इसलिए सीवर लाइन बिछाने में सभी को अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए। सीवर कनेक्शन के पश्चात पूरा मोहल्ला भी साफ सुथरा रहेगा व अनेक रोगों से छुटकारा मिलेगा। इस अवसर पर महबूब अली भाटी ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त आदि विभिन्न बीमारियां फैलती है, जिनसे हमें बहुत परेशानी होती है। इसलिए, सभी कॉलोनीवासियों को अपने घरों को सीवर कनेक्शन के समय कनेक्शन से जुड़वाएं। ताकि, गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। कार्यक्रम में प्रिया अग्रवाल, त्रिलोक और रामकिशोर ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में सभी सहयोग करें। सिवरेज से पानी निकासी की ही तरह अपने घर का कचरा एकत्र करने के बाद उसे नगर पालिका के कचरा संग्रहण के लिए आने वाले वाहन में ही डालें और इस तरह शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी निभाएं।