लाछड़ी के आशुसिंह को राज्यपाल ने किया ‘राजस्थान गौरव’ से सम्मानित
लाछड़ी के आशुसिंह को राज्यपाल ने किया ‘राजस्थान गौरव’ से सम्मानित
लाडनूं। तहसील के लाछड़ी ग्राम के निवासी और वर्तमान में सीमा सड़क संगठन, नई दिल्ली मे उप महानिदेशक पद पर कार्यरत आशुसिंह लाछड़ी, (आईईएस) को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने ‘राजस्थान गौरव’ सम्मान प्रदान करके सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान संस्कृति युवा संस्थान द्वारा सोमवार को राजस्थान की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान सीमा सड़क संगठन में उत्तम दर्जे की सेवाओं, राष्ट्र निर्माण के लिए सामरिक महत्व की सड़कों, पुलों और सुरंगों के बड़े नेटवर्क के निर्माण में योगदान के लिए दिया गया।आशुसिंह लाछड़ी ने अपनी पेशेवर सेवा के तीन दशकों से भी अधिक समय देश के सीमांत, एकांत, चुनौतिपूर्ण एवं दुर्गम इलाकों में भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित रह कर देश को समर्पित किया है। एक छोटे से अनजान गांव से अपनी जीवन यात्रा शुरू करके उन्होंने अपने संगठन (सीमा सड़क) को गौरवान्वित करके राज्य व देश का नाम रोशन किया है। उनको इससे पहले राष्ट्रपति द्वारा एवीएसएम, वीएसएम से तथा प्रख्यात ‘इंजिनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है।