मजदूर से मांगे शराब के लिए पैसे, नहीं देने पर मारपीट कर सिर व मुंह पत्थर से कुचले, फिर मरा समझ कर हुआ फरार, बाड़ा गांव के वृद्ध के साथ एक जीप चालक आरोपी दिया वारदात को अंजाम

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मजदूर से मांगे शराब के लिए पैसे, नहीं देने पर मारपीट कर सिर व मुंह पत्थर से कुचले, फिर मरा समझ कर हुआ फरार,

बाड़ा गांव के वृद्ध के साथ एक जीप चालक आरोपी दिया वारदात को अंजाम

लाडनूं (kalamkala.in)। मजदूरी की तलाश में आए एक व्यक्ति से शराब के लिए रुपए मांगे और नहीं देने पर उसे जलील करते हुए जातिसूचक अपमानजनक गाली-गलौज के साथ उसके साथ संगीन मारपीट की और बेहोश होने पर उसे मरा समझ कर चला गया। इसकी रिपोर्ट पीड़ित व्यक्ति भगवानाराम (65) पुत्र पन्नाराम नायक निवासी बाडा (तहसील सुजानगढ) ने पुलिस को लेकर मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार 14 जुलाई को वह अपने गांव बाड़ा से सुनारी गांव में काम की तलाश में आया था। करीब 11 बजे लगभग वह सुनारी से वापिस अपने गांव बाड़ा जा रहा था, तो रास्ते में सुनारी गांव का सुखदेव बिरड़ा पुत्र कुम्भाराम बिरड़ा अपनी जीप गाड़ी लेकर सामने से आया एवं उसके पास आकर गाड़ी रोकी। उसने शराब पीने के लिये उससे रूपयों की मांग की, तो मना कर दिया, तो मुल्जिम सुखदेव बिरड़ा गुस्सा हो गया और उसे अपमानजनक जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि ‘तेरी हिम्मत कैसे हुई, मुझे रूपये देने से मना करने की’। फिर उसके साथ लातों व मुक्कों से मारपीट करने लगा। उसे नीचे गिरा दिया और फिर अपने हाथ में पत्थर लेकर उसके सिर व मुंह पर चोटें मारी। जिससे गंभीर चोटें लगने से वह बेहोश हो गया। मुल्जिम सुखदेव उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गया। तब राह चलते लोगों ने उसे लाडनूं राजकीय अस्पताल पंहुचाया, जहां से डॉक्टर ने मुझे उच्च स्तरीय अस्पताल इलाज के लिये रेफर कर दिया। जब उसे होश आया, तो उसने अपने आप को सीकर के सरकारी अस्पताल में पाया। इसके बाद उसने लाडनूं पुलिस थाने आकर यह रिपोर्ट दी। पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस 3 (1), (R), 3 (1) (S), 3 (2) (VA) एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया और मामले की जांच वृताधिकारी विक्की नागपाल कर रहे हैं।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत