लाडनूं की खिंदास गौशाला में आंवला व नीम्बू के 35 पौधे लगाए,
भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण प्रकल्प के तहत लिया देखभाल का संकल्प
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के पर्यावरण प्रकल्प के द्वारा रविवार को श्री रामआनंद गौशाला के अन्तर्गत खिंदास गोशाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में परिषद के सभी सदस्यों ने उत्साह और मेहनत पूर्वक आंवला और नींबू के 45 पौधे रोपित किए। साथ ही सभी ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि वे भविष्य में बराबर समय-समय वहां पहुंच कर उनकी देखभाल का बीड़ा भी उठाएंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पुरूषोतम सोनी, सुशील दाधीच, नीतेश माथुर, बृजेश माहेश्वरी, सुरेश जाजू, कैलाश घोडेला, प्रकाश सोनी, विजय चौहान आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।







