राज्य स्तर पर जीता निम्बड़ी की हॉकी टीम ने पहला मैच,
जयपुर में हुए मैच में जैसलमेर को हराया निम्बड़ी ने
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। ग्रामीण ओलंपिक खेल में निम्बड़ी चांदावता की टीम जिला स्तर पर हाॅकी में विजेता बनने के बाद रविवार को राज्य जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए स्तरीय पर मुकाबले में निम्बड़ी व जैसलमेर की टीमों के बीच मैच हुआ, जिसमें निम्बड़ी की टीम ने जैसलमेर को 5-0 से हराया। मूंडवा ब्लॉक सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश भाम्बू ने इसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी और कहा कि निम्बड़ी की हॉकी टीम ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है और यह सबके लिए गौरव की बात है। राज्य स्तर पर पहुंचना भी बहुत बड़ी बात होती है। पूरी टीम को आगे भी लगन के साथ सभी मैच खेल कर सफलता हासिल करनी चाहिए।
