नाइट क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले मे जनाणा, गोटन, बुटाटी ने जीते मैच, मैन आॅफ दी मैच सैंडी ने हैट्रिक बनाई,
रुण में चल रही है श्री भोमियाजी नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। दधवाडा के निकटवर्ती गांव में रूण में चल रही श्री भोमियाजी नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान दूसरे राउंड के 3 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में कुल 64 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार का नकद पुरुस्कार दिया जायेगा। कमेटी के सदस्य नरेंद्र फौजी व सुनील फोरेस्टर ने बताया कि यह प्रतियोगिता क्रिकेटप्रेमी स्व. नितेश भानु, राकेश, कैलाश डूकिया की यादगार में चल रही है। प्रतियोगिता में दर्जन भर गांवो से सैंकड़ों दर्शक पहुंच रहे है। शनिवार को पहला मैच कड़लू व बुटाटी के बीच खेला गया, जिसमें कडलु ने 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करती हुई बुटाटी की टीम ने 7 ओवर में 7 विकट से इस मैच को जीत लिया। दूसरा मैच गोटन व डांगावास के बीच खेला गया, जिसमें ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 132 रन ठोके गए, जबकि डांगावास की टीम लक्ष्य का पीछा करती हुई मात्र 49 रन ही बना पाई और 9 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। यह मुकाबला गोटन ने 83 रन से जीता। इस मैच के मेन ऑफ दी मैच सैंडी रहे, जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 22 गेंद में 60 रन ठोके, इनमें 4 चैके व 6 छैके लगाए। गेंदबाजी में भी 2 ओवर में 4 रन देकर 5 विकट लिए, जिसमें विकटो की हैट्रिक बनाई। तीसरा मैच पातेली व जनाणा के बीच खेला गया, जिसमें जनाणा की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए 103 रन बनाए वही पातेली कि टीम ने 10 ओवर की अंतिम गेंद पर मैच को 7 विकट से जीत लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी दिनेश भाम्बू ने विजेता टीम के कप्तान व ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले सैंडी को पुरस्कार देकर समानित किया। भाम्बू ने कहा कि मूंडवा ब्लॉक की सबसे बड़ी नाइट प्रतियोगिता रुण में चल रही है, जो रुण गांव के लिए गौरव की बात है। भाम्बू ने कहा खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए और हारने वाली टीम को निराश नही होना चाहिए, बल्कि कमियों को सुधारकर आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर वीर तेजा विद्यालय के संचालक सुरेंद्र भाकर, प्रेमाराम मण्डा, नथुराम गोलियां, रामवतार भाकर, श्रवण, सुरेश लालरिया आदि उपस्थित रहे।