जोधपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल, जेल में जैमर लगे होने पर भी काम कर रहे मोबाईल,
जेल में मिले मोबाइल और चरस का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई
जोधपुर (kalamkala.in)। जोधपुर स्थित सेंट्रल जेल में डीसीपी ईस्ट द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित वस्तुएं मिली हैं, जिनमें जेल से 3 मोबाइल और एक ग्राम चरस पकड़ी गई है। जेल के वार्ड तीन के बाथरुम में ये तीनों मोबाइल दबाकर रखे हुए मिले। इन मोबाइलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और रातानाडा पुलिस थाने में इस सम्बंध में मामला दर्ज करवाया गया है।
बाहर स्थापित चौकी की तलाशी भी बेअसर रही
जोधपुर सेंट्रल जेल में लगातार सर्च अभियान चल रहा है और हर सर्च में प्रतिबंधित वस्तुएं मिल रही है। इससे जेल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जेल के बाहर अब स्थापित की गई चौकी द्वारा जेल में आने वाले हर किसी की तलाशी बाहर ही हो जाती है, फिर भी लगातार प्रतिबंधित वस्तुओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इससे पहले 2 मई को बैरक के वार्ड 6 में दो मोबाइल सर्च के दौरान जब्त किए गए थे। यह मोबाइल भी शौचालय की दीवार में छिपा रखे हुए थे। सर्च में मिले मोबाइल की पूछताछ में सभी कैदी इन मोबाइलों को लेकर अनजान बने रहे।
पहले भी जेल में मिल चुके 35 मोबाइल फोन
बता दें कि पिछले साल भी जोधपुर जेल में कुल 19 मोबाइल पकड़े गए थे। इस वर्ष 30 मार्च को ली गई तलाशी में एक साथ 16 मोबाइल 9 सिम व 1 डेटा-केबल बरामद किए थे। देश की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल में 2जी जैमर लगा हुआ है। ऐसे में एंड्रॉयड फोन इस जैमर में भी चलते हैं। जिसका फायदा जेल में बंद कैदी उठाते हैं। अभी चल रही चैकिंग में एडीसीपी ईस्ट विरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक सहित एसएचओ रातानाडा प्रदीप डागा व अन्य की टीम ने जेल में तलाशी ले रही है।