बाइक शोरूम और होटल मालिक व्यवसायी की अंधेरे-अंधेरे ही जिम में घुस गोली मारकर हत्या, मृतक बिजनेसमैन को मिली थी रोहित गोदारा गैंग से धमकी,
कुचामनसिटी में बाजार बंद हुए, गुस्साए लोगों ने दिया थाने के सामने धरना



कुचामन सिटी (kalamkala.in)। कुचामन में बाइक एजेंसी के संचालक एवं होटल के मालिक बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को मंगलवार को सुबह जल्दी ही जिम में घुसकर बदमाश ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और पूरे शहर के बाजार बंद हो गए।बिजनेसमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने शहर में जुलूस निकाला और बाजार बंद करा दिए। सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के बाहर धरने पर भी बैठ गए हैं। इधर पुलिस पूरी मुस्तैदी से सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। प्रथमदृष्टया इस वारदात को रोहित गोदारा गैंग की कारस्तानी माना जा रहा है।
3 राउंड फायर किए, जिम में मची अफरातफरी, लोग भागदौड़ में लगे
बताया जाता है कि व्यवसायी रमेश रुलानिया को कुछ दिन पहले ही रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी दी गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन रमेश रुलानिया रोज की तरह ही शिवाय जिम में एक्सरसाइज कर रह था। मंगलवार को सुबह अंधेरे-अंधेरे ही करीब 5.20 बजे नकाबपोश हमलावर फर्स्ट फ्लोर के जिम के हिस्से में घुसा था। स्टेशन रोड क्षेत्र में स्थित इस जिम में सुबह 5.40 बजे बदमाश ने घुस कर बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को गोली मार दी। उसके बाद हत्यारा बदमाश वहां से फरार हो गया। जिम में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज में उस बदमाश की एंट्री करते हुए दिखाई दे रहा है। हमले के दौरान वहां एक्सरसाइज करने वाले लोगों के अनुसार इस हमलावर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए टोपी वाली जैकेट पहनी हुई थी। उसने अंदर घुसने के बाद बिजनेसमैन रमेश रुलानिया की पहचान की और उसे देखते ही रिवॉल्वर निकाल कर दौड़ते हुए गोली मार दी। बताया जाता है कि हत्यारे ने इस बिजनेसमैन पर 3 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद वो बाकी लोगों को धमकाते हुए भाग गया। फायरिंग करने के बाद हमलावर नीचे की ओर भागा था। जिम में फायरिंग की आवाज गूंजते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सामने आए वीडियो में ट्रेनर और दूसरे लोग भागते और छुपते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हमलावर व उसके साथियों के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं
जिम में मौजूद दूसरे लोग बिजनेसमैन को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बताया कि गोली उसके कंधे से होकर पेट में पहुंच गई और उसकी मौत हो गई है। हमलावर हत्यारे ने पहले बिजनेसमैन रमेश रुलानिया की रेकी की थी और उसकी पूरी दिनचर्या की जानकारी लेकर जिम में हमला करने की पूरी प्लानिंग तैयार की। इसके बाद हत्यारा जिम में घुसा। हमलावर जिम में अकेले ही घुसा था। संभावना है कि उसके अन्य साथी जिम के बाहर मौजूद थे। हालांकि, पुलिस ने अब तक हमलावरों की संख्या के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दी है। जानकारी मिली है कि बिजनेसमैन रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिनों पहले रोहित गोदारा गैंग ने फिरौती की धमकी मिली थी। पुलिस को आशंका है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।






