[the_ad id='90']

Download App from

Follow us on

भाजपा ने किया हाईवे जाम, आएदिन होने वाले हादसों और मौतों को लेकर चैराहे पर किया धरना-प्रदर्शन, करंट बालाजी चौराहे पर भाजपाइयों का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर रखी सर्किल व डिवाइडर बनाने की मांग

भाजपा ने किया हाईवे जाम, आएदिन होने वाले हादसों और मौतों को लेकर चैराहे पर किया धरना-प्रदर्शन,
करंट बालाजी चौराहे पर भाजपाइयों का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर रखी सर्किल व डिवाइडर बनाने की मांग
लाडनूं। यहां करंट बालाजी चौराहा पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर वहां सर्किल या पुलिया निर्माण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में चैराहे पर सड़क पर बैठ कर धरना-प्रदर्शन किया गया। नारेबाजी की गई और तख्तियां लहराई गई। कार्यकर्ताओं के धरने के कारण करीब आधा घंटा हाईवे जाम रहा। यह धरना-प्रदर्शन भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट व जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा के नेतृत्व में किया गया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और सीआई राजेन्द्र सिंह ने समझाईश करके धरने के दोनों तरफ से वाहनों को निकाला गया। धरनार्थियों द्वारा मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए जाने की मांग पर इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद नायब तहसीलदार मुश्ताक खां ने मौके पर आकर धरनार्थियों से ज्ञापन लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना हटवाया। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के नाम से ज्ञापन भाजपाइयों ने उन्हें सौंपकर हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं का हवाला दिया और चैराहे पर सर्किल व डिवाइडर बनाने की मांग रखी। ज्ञापन के बाद सभी कार्यकर्ता हाईवे से हट गए।
प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस व भाजपाइयों में बहस
चौराहे पर लगाए गए धरना-प्रदर्शन के दौरान थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो व भाजपा के पदाधिकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। इस बारे में भाजपा नेता गजेंद्र सिंह ओडिंट, नाथूराम कालेरा, मुरलीधर सोनी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें धमकाया गया। ने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के ज्ञापन देने के लिए इकट्ठा होने पर उन्हें धमकाया गया। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदर्शन के बाद अगर कार्यकर्ताओं को पुलिस की तरफ से बेवजह परेशान किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। इधर, थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि नेशनल हाईवे को जाम करना अपराध है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जा सकता है। हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन करना सही नहीं है। प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को पुलिस की तरफ से समझाइश की गई।
चौराहे पर लगातार हादसों में कुल 29 जानें गई
भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने बताया कि इस चैराहे पर एक पुलिस कर्मी सहित 29 लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। हाईवे पर स्थित इस करंट बालाजी चोराहे पर हादसों को रोकने के लिए सर्किल बनाने, डिवाइडर लगाने और अंडर पास या ओवरब्रिज बनाकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग यहां विभिन्न संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई सालों से उठाई जाती रही है। इस एक सप्ताह में ही तीन हादसे और दो मौतें होने की खबर से पूरे शहर के लोगों में रोष फैल गया। धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाने के दौरान भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह धोलिया, महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, जिला महामंत्री सुनीता वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी बनवारीलाल शर्मा, महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष रेणु कोचर, युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष चेतन भोजक, पार्षद मोहनसिंह चैहान, ओमसिंह मोहिल, बाबूलाल प्रजापत, विजयलक्ष्मी पारीक, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रेमसुख जांगिड़, हरजी सैनिक, सुरेश खींची, लूणकरण शर्मा, ईश्वर मेघवाल, श्यामसुन्दर पंवार, भाणूंखां टाक, पृथ्वीसिंह निम्बी जोधां, हरिओम टाक, सुरेश पारीक, मोहनसिंह जोधा, नोरतन नवहाल, पदम सिंह रोडू, गुलाबचंद चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुलिस ने शुरू किए दुपहिया चालकों के चालान
  • पुलिस ने इन हादसों का कारण बाईक चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहना जाने को बताया। धरना हटने के बाद पुलिस ने चैराहे पर आने जाने वाले दुपहिया वाहनों को रोकने और हेलमेट नहीं होने पर उनका चालान काटने का अभियान शुरू कर दिया। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी। यातायात नियमों का उल्ल्ंघन करने वालों के लिए आने वाली किसी भी सिफारिश को नहीं माना जाएगा। इस चैराहे पर हादसों में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट का उपयोग नहीं किया जाना भी है।[the_ad id=”1853″][the_ad id=”6235″]

 

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy