सोशल मीडिया के जरिये वीडियो बना कर रहे थे ब्लैकमेल, बदनामी के डर से नाबालिग ने किया सुसाइड का प्रयास,
पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, दूसरे की तलाश जारी
नागौर (kalam kala.in)। पोक्सो एक्ट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए नागौर की सदर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी को ग्राम देऊ (थाना पांचौड़ी) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस आरोपी ने नाबालिग बालिका का अश्लील विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। इस सम्बंध में थाना पांचौड़ी में दर्ज किया गया। थाना सदर नागौर तथा थाना पांचौड़ी पुलिस टीम ने मिल कर इस मामले में कार्यवाही की। जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीना तथा वृताधिकारी विनोदकुमार सीपा के निकटतम सुपरविजन में नागौर सदर थाने के थानाधिकारी रूपाराम ने मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना पांचौड़ी के प्रकरण संख्या 150 / 2022 दिनांक 06.10.2022 अन्तर्गत धारा 384, 354 (घ), 500 भादस व 7/8 पोक्सो एक्ट व 67ख आईटी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करते हुए नामजद एक आरोपी को देऊ, पुलिस थाना पांचौड़ी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।इस घटना के बारे में 6 अक्टूबर को प्रार्थी ने पुलिस थाना पांचौड़ी में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि उसकी छोटी बहन के साथ सोशल मीडिया के जरिये विडियो बनाकर जितू व दिलीप ब्लैकमेल कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर व मानसिक दवाब में आकर बदनामी के डर से उसकी बहिन ने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 150/2022 दिनांक 06.10.2022 धारा 384, 354 (घ) 500 भादस व 7/9 पोक्सो एक्ट व 67बी आईटी एक्ट के तहत पुलिस थाना पांचौड़ी (नागौर) पर दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर थाना नागौर रूपाराम द्वारा प्रारम्भ किया गया। उनके नेतृत्व में गठित टीम सदस्यों पुलिस थाना पांचौड़ी के थानाधिकारी दिलीप सहेल, हेड कांस्टेबल सुखराम व कांस्टेबल महादेवराम ने तफ्तीश के बाद आरोपी जितेन्द्र सिंह (25) पुत्र जोगसिंह राजपूत निवासी दांतिणा हाल देऊ फांटा पुलिस थाना पांचौडी (नागौर) को गिरफ्तार कर लिया गया।