राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में लाडनूं से बड़ी संख्या में जाएंगे रैगर समाज के लोग
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय रैगर महासभा के तत्वावधान में सातवां राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन 9 अक्टूबर रविवार को प्रातः 11बजे जयपुर के विद्याधर.नगर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। हंसराज तुनगरिया ने बताया कि सम्मेलन के लिए लाडनूं और.नागौर जिले से रैगर समाज के लोग बड़ी संख्या में जयपुर जाएंगे। उन्होंने बताया कि महासम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहेंगे। अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसके मोहनपुरिया करेंगे। महासम्मेलन के अति विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत, राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचिव महेन्द्र चौधरी, बगरू विधायक गंगादेवी, मध्यप्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव जयनारायण कांसोटिया,रैगर समाज के भामाशाह बीएल नवल (न्यूयार्क) व नवल प्रकाश जाजोरिया (न्यूयार्क) होंगे।
