बीओसीडब्ल्यू टास्कफोर्स की बैठक 15 नवम्बर को नागौर में,
भवन निर्माण श्रमिकों के सम्बंध में किया जाएगा विचार
नागौर। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम (बीओसीडब्ल्यू एक्ट) 1996 की समुचित पालना के लिए बीओसीडबल्यू टास्कफोर्स की बैठक 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ये जानकारी सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने दी।
