सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पेंशन सत्यापन की सेवा ई-मित्र प्लस मशीन पर है निःशुल्क उपलब्ध
नागौर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ निरन्तर लेने के लिए लाभार्थी अपनी नजदीकी ग्राम पंचायत पर उपलब्ध ई-मित्र प्लस मशीन पर निःशुल्क पेंशन सत्यापन की सेवा का उपयोग कर पेंशन जारी रख सकते है। बिना सत्यापन के पेंशन अस्थायी तौर पर बन्द की जा सकती है। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं सरकारी कार्यालयों में स्थापित ई-मित्र प्लस मशीन पर पेंशन सत्यापन की सेवा निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने राज्य के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों से अपील की है कि वे वार्षिक पेंशन सत्यापन के संबंध में आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करे। राज्य के समस्त पेंशनरों की वार्षिक पेंशन सत्यापन ई-मित्र प्लस मशीनों के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।
