लाडनूं में मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ रहे हैं खरीदार,
झूले, भूत बंगला व चाट के स्टाल बने आकर्षण का केन्द्र
लाडनूं। यहां गौरव पथ पर चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में खरीदारों की संख्या निरन्तर बढती ही जा रही है। यहां महिला-पुरूष और बच्चे सभी मेले की तरफ खींचे चले आते हैं। इन सबके अलग-अलग आकर्षण होते हैं, कोई तरह-तरह के झूलों का यहां आनन्द उठाते हैं, तो कोई भूत बंगला में मनोरंजन का मजा लूटते हैं। इनके अलावा यहां विभिन्न प्रकार के खाने-पीने की स्टालों पर भी भीड़ उमड़ रही है। भेलपुरी, डोसा, पिज्जा, चाउमिन, आलू-टिक्की, बर्गर, आइसक्रीम, फलों के ताजा ज्यूस आदि की ओर बच्चे व महिलाएं ही नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोग लुत्फ उठाते देखे जा सकते हैं। मेले में घर के इंटीरियर डेकोरेशन के विविध सामान देखने को मिल रहे हैं, जिनकी खरीद के लिए लोग आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते हैं। तरह-तरह की उपयोगी क्राॅकरी का सामान भी बरबस ही खीेंच लेता है। इसी प्रकार रसोई घर में काम आने वाले विभिन्न प्रकार के उपकरण, बर्तन, प्लास्टिक का सामान आदि और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने, स्टेशनरी, हाथ घड़ियां, गिफ्ट के आइटम्स, महिलाओं की आकर्षक साड़ियां, आयुर्वेदिक व हस्त उत्पाद, चूर्ण, चूरी, खाटा आदि भी यहां आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। एक ही परिसर में लोगों को देश व प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के उत्पाद सहजता से मिल पा रहे हैं। आयोजक बलदेव सैनी ने बताया कि मेले में जनरूचि के अनुकूल सभी प्रकार के सामान उपलब्ध करवाने की पूरी चेष्टा की जा रही है। मेले में सभी जगह पर सीसी टीवी कैमरे लगाकर और सुरक्षा गार्ड लगाए जाकर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी प्रकार सफाई व्यवस्था और पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसी कारण बच्चे व महिलाएं बेधड़क मेले का पूरा आनन्द उठा रहे हैं।