लक्की ड्रा के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए लाॅटरी में खुले इनाम का ट्रेक्टर हड़पा,
खामियाद की संस्था के लक्की ड्रा के संचालक चन्द्राई निवासी ने की बेईमानी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। डेहरी के भेरूजी मंदिर सेवा समिति खामियाद के नाम से बनी एक संस्था द्वारा लक्की-ड्रा आयोजित करने एवं खरीदे गए कूपन पर ट्रेक्टर का इनाम खोले जाने के बावजूद इनाम देने से इंकार करने को लेकर धोखाधड़ी का मामला यहां पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार परबतसर तहसील के गांव भकरी मोलास निवासी नेमीचन्द पुत्र रामलाल जाति चैकीदार ने गत वर्ष 13 नवम्बर को, जब वह अपनी ससुराल जावला में दीपावली का रामा-श्यामा करने गया हुआ था, तो उसे वहां उनके समाज के ही उसे भीवाराम कालवा मिले, जिन्होंने बताया कि समाज के नाम से उनकी एक संस्था डेहरी के भेरूजी मंदिर सेवा समिति, खामियाद बनी हुई है, जिसके द्वारा एक लक्की ड्रा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पांच सौ रूपया प्रति कूपन रखा गया है और उसमें इनाम में प्रथम इनाम वॉलेरो कैम्पर, दूसरा इनाम ट्रेक्टर व इसके अलावा अन्य इनाम भी रखे गए हैं। उसके द्वारा कूपन लेने का आग्रह करने पर 500 रूपए नारायण निवासी चन्द्राई तहसील लाडनूं के मोबाईल नम्बर पर फोन-पे करके कूपन प्राप्त कर लिया। यह नारायण ही इस लक्की ड्रॉ का संचालक था। गत वर्ष 15 नवम्बर को खोले गए लक्की ड्रा में उसके कूपन संख्या 12993 का दूसरे नम्बर पर चयल हुआ और उसके लिए ट्रेक्टर का इनाम खुला। उसे इसकी जानकारी अगले दिन 16 नवम्बर को उसके माबाईल पर भेजी गई। इसके बाद उसे फोन करके ट्रेक्टर का इनाम प्राप्त करने के लिए अपना कूपन और मिठाई लेकर आने के लिए कहा गया, तब वह कूपन लेकर चन्द्राई गांव में नारायण के घर गया। तब नारायण ने कहा कि कल वापस उसके पास आ जाना, वह एजेन्सी से ट्रेक्टर लेकर आ जाएगा और कल ट्रेक्टर दे देगा। इसके बाद वह 18 नवम्बर को वापस नारायण से अपना ट्रेक्टर लेने उसके घर गया तो उसने दुबारा लकी ड्रा का कूपन मांग लिया, जब उसे कूपन देने की बात बताई नारायण ने बदनियति और धोखाधड़ी के आशय से साफ मना करते हुए बिना कूपन कोई ट्रेक्टर नही देने और जो होता है, वो कर लेने की धमकी दी। इस रिपोर्ट पर केशाराम सिपाही ने पूरी जानकारी की और परस्पर समझाईश का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष किसी बात को मानने पर राजी नहीं हुए। तब इस मामले का दर्ज किया जाकर जांच एएसआई राजेन्द्र गिला को सौंपी गई है।