लाडनूं के तेली रोड व बस स्टेंड पर एक ही रात में छह दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने किए हाथ साफ,
सीसी टीवी कैमरों में कैद हुई 6 चोरों की गतिविधियां, पुलिस द्वारा जांच जारी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय और शातिर हो चुके हैं। पुलिस गश्त की कमी और मौका देख कर चोर वारदात पर वारदात कर रहे हैं। गत रात्रि यहां तेली रोड और बस स्टेंड के पास छह दुकानों के ताले चोरों ने तोड़ कर हाथ साफ किए। चोर कुल 6 युवक थे और सामान के बजाए उन्होंने नकद राशि उड़ाने की वारदात को अंजाम दिया। एक साथ एक ही रात में इर्द-गिर्द के क्षेत्र में हुई इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुल छह जने थे, जिनके चेहरे और कद-काठी सीसी टीवी कैमरों में कैद हो चुके हैं। पीड़ित दुकानदारों ने इसकी रिपोर्ट और फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, पुलिस उनकी छानबीन कर रही है। अन सीसी टीवी फुटेज में चोरों की संख्या 5 से 6 नजर आ रही है और घटना करीब पौने तीन बजे की है। सभी चोर युवक हैं और उनके पास एक लोहे का सरिया भी है, जिसका उपयोग उन्होंने ताले तोड़ने में किया। उसी से उन्होंने कुतों को भी भगाया।
इन दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की
तेली रोड पर कालूस्या पीर दरगाह के पास स्थित माही मोबाईल दुकान से चोरों ने शटर पर लगे ताले तोड़ कर 10 हजार एवं मोबाईल एसेसरीज की चोरी की। दुकान के मालिक मनोज कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार आर्य जाति माली ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 15 फरवरी को शाम करीब 7 बजे वह दुकान बन्द करके घर चला गया। वह 16 फरवरी को सुबह 10 बजे वापस दुकान पर आया तो शटर के ताले टूटे हुए मिले। दुकान के गल्ले में रखे हुए 10 हजार रूपए और मोबाईल एसेसरीज की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई थी। इसी प्रकार सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के पास मदनलाल भंवरीदेवी आर्य स्कूल के पास हार्डवेयर सामान की दुकान दुर्गा हार्डवेयर एंड ग्लास हाउस के नाम से है। उसके मालिक जगदीश प्रसाद जांगिड पुत्र लाभचन्द जांगिड़ ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि वह 15 फरवरी को शाम करीब 7 बजे के दुकान बन्द करके घर चला गया। अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो, उसकी दुकान के शटर के ताले तोड़े हुए मिले और दुकान में रखे रूपए व एटीएक कार्ड चेार ले गए थे। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि के समय उसकी दुकाने के शटर के ताले तोड़कर गल्ले में रखे 9 हजार रुपये व 2 एटीएम, जो एक दुर्गा हार्डवेयर ग्लास हाउस के नाम से व एक उसकी बहिन मुन्नीदेवी के नाम से पी.एन.बी. बैंक शाखा लाडनूं द्वारा जारी किये हुये थे, को चोर चोरी करके ले गये है। जब मैं आज सुबह मेरी उपरोक्त दुकान को खोलने के लिये दुकान पर आया और आकर देखा तो मेरी दुकान के एक शटर के ताले टुटे हुये थे और मेरी दुकान में रखे रुपये व 2 ए.टी.एम कार्ड किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है। तेली रोड पर मदरसा के नीचे साबुदीन मणिहार की चाय-पानी के होटल से भी शटर तोड़ कर रूपए चुरा लिए गए। इसी प्रकार से वहां आसपास की और दुकानों पर चोरों ने हाथ साफ कर डाले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।