प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण पर दी समारोह पूर्वक विदाई
लाडनूं। स्थानीय बड़ा बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंं. 9 के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार अहलावत के अन्यत्र स्थानांतरण पर स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला महासचिव अयूब खान मोयल ने की। इस दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्राओं ने मेहमानों का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक अहलावत ने अपने 27 माह 20 दिन की सेवाएं इस विद्यालय में दी। उन्होंने अपना यह कार्यकाल जीवन का अविस्मरणीय समय बताया। शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश दैया ने उन्हें साउंड सिस्टम भेंट किया। स्टाफ द्वारा प्रधानाध्यापक का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष अयूब खान मोयल ने अहलावत के कुशल व्यवहार व उनके बेहतरीन प्रबंधन की सराहना की। इस दौरान निवाज खां, मोती खां, बाबू खान, शमशेर खां,फिरदौस खां, रामचंद्र स्वामी, राकेश राव, कौशल्या अहलावत, श्वेता स्वामी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका राकेश राव ने किया।