वन विभाग द्वारा लगाए 30 हजार पौधों पर पाले का कहर, नुकसान का लिया जायजा,
वन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाले की मार झेल रहे पौधों के संरक्षण के निर्देश
लाडनूं। क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण की साइडों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जनवरी माह में अत्यधिक सर्दी की वजह से पाले की मार से पौधों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। हालांकि विभाग द्वारा लगाए गए पौधों को लगातार पानी पिलाई कार्य एवं निराई गुड़ाई कार्य करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गत वर्ष में लगाए गए पौधे, जिनकी ऊंचाई लगभग 10 से 12 फुट तक हो चुकी है, वे पौधे भी पाले की मार से अछूते नहीं रहे हैं और इस वर्ष लगाए गए पौधे जो माह जुलाई में लगाए गए, जिनकी हाइट लगभग 6 से 7 फीट तक है, उन पर भी पाले की मार पड़ी है। क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा साइड इंचार्ज को लगातार पानी पिलाने के निर्देश दिए और दोबारा फुटान होने तक पानी पिलाई कार्य जारी रखने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में एनएच 458 हाईवे पर 22500 पौधे लगाए गए थे एवं वर्ष 2022 में 7000 पौधे लगाए गए, जिनका संधारण वन विभाग द्वारा किया जा रहा है एवं क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।