अमेरिका से बाॅलीवुड तक छाया सालासर की चेरी का जादू,
फिल्मों में पाश्र्व-गायिका के रूप में हुई चेरी दाधीच की धमक
सुजानगढ (kalamkala.in)। सालासर की बेटी रॉकस्टार दात्री दाधीच उर्फ चेरी ने हालिया रिलीज हुई हिंदी फिल्म दंगे से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। म्यूजिक वल्र्ड में चेरी के नाम से मशहूर दात्री ने निर्माता-निर्देशक बिजॉय नाम्बियार की फिल्म दंगे में ‘आबाद’ गाने से पाश्र्वगायक के तौर पर बाॅलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। लाॅस एंजेल्स में पढ़ाई कर रही चेरी इंग्लिश गानों के लिए मशहूर हो रही हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें भरपूर पसंद किया जा रहा है। 19 वर्षीया चेरी उकीलिली, गिटार, पियानो, कांग्रो सहित अनेक संगीत-उपकरणों का वादन कर लेती है। वह हिन्दी और अंग्रेजी में शानदार गायन भी करती है।
स्पेशल है चेरी की आवाज
चेरी की प्रारम्भिक शिक्षा लक्ष्मणगढ में हुई थी। सन् 2022 में वह अमेरिका चली गई। उसकी हाॅबी बन चुकी संगीतकला को उसने पूरी तरह से अपनाया। लाॅस एंजेल्स में रेडिया व थियेटर में भी उसने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वह संगीत में केवल परम्पराओं से बंध कर नहीं रहना चाहती और हमेशा नए-नए प्रयोगों को महत्व देती है। जयपुर में भी अनेक मंचों पर चेरी की परफोर्मेंंस को सराहना मिली और उसने अवार्ड भी जीते। बिजॉय नांबियार ने चेरी की वॉइस के लिए बहुत सराहना करते हुए अपने संदेश में कहा कि है कि चेरी तुम एक राॅकस्टार हो। मुझे तुम्हारी आवाज पसंद है। आपकी आवाज बहुत ही स्पेशल है। उल्लेखनीय है कि चेरी ने विभिन्न प्रसिद्ध गानों के कवर वर्जन भी गाये हैं, जिन्हें विभिन्न म्यूजिक प्लेटफाॅर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है।
बचपन से ही था चेरी को गाने का शौक
सालासर बालाजी मंदिर की पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी परिवार के विमल किशोर पुजारी की पुत्री दात्री दाधीच सिर्फ 9 साल की उम्र से ही गाने की शौकीन रही हैं और उन्होंने ऑनलाइन माध्यमों से ही संगीत सीखा है। सालासर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने बताया कि दात्री शुरू से ही प्रतिभावान रही है और गायन के प्रति उसका रुझान रहा है। उन्होंने कहा कि दात्री के डेब्यू से क्षेत्र के दूसरे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी कला और संगीत के क्षेत्र में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित होंगे।