प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने लिया मोहर्रम के ताजियों के जुलूस के मार्ग और व्यवस्थाओं का जायजा
लाडनूं (kalamkala.in)। मुस्लिम समाज के पर्व मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों के जुलूस पर शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के चिह्नित स्थानों का जायजा लिया। तहसीलदार गौरव पूनियां, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और लाडनूं के थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने मुहर्रम के लिए ताज़ियों को निकाले जाने के निर्धारित रूट का भ्रमण किया और इस दृष्टि से की गई क़ानून व्यवस्था व प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण उन्होंने किया।