Download App from

Follow us on

सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले होंगे गिरफ्तार- सीएम अशोक गहलोत, संगठित अपराधों के खिलाफ आक्रामक विशेष अभियान चलाने के आदेश 

सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले होंगे गिरफ्तार- सीएम अशोक गहलोत,

संगठित अपराधों के खिलाफ आक्रामक विशेष अभियान चलाने के आदेश 

जयपुर (kalamkala.in)। अब सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ पुलिस अब प्रदेश भर में कार्रवाई करेगी। गैंगस्टर्स और अपराधियों को सोशल मीडिया में फॉलो करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। राजधानी जयपुर से इसकी शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपराधियों को फॉलो करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। गहलोत ने आज कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अफसरों और सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिव्यू किया।
सीएम ने पुलिस अफसरों संगठित अपराधों के खिलाफ आक्रामक विशेष अभियान चलाने को कहा है। गहलोत ने वीसी में पुलिस अफसरों से कहा- सोशल मीडिया पर गैंगस्टर और अपराधियों को फॉलो करने वालों के साथ ही अपराधियों का समर्थन करने वालों, अपराधियों को शरण और पैसा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली कोई भी घटना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाए। सभी एसपी थानों का रेगुलर निरीक्षण करें, इससे ग्राउंड पर पुलिसिंग बेहतर होगी और सही फीडबैक भी मिलेगा।

बजरी माफिया और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस को काम सुधारने की नसीहत

सीएम ने बजरी माफिया और अवैध खनन के खिलाफ पुलिस को काम सुधारने की नसीहत दी। सीएम ने अफसरों से कहा कि खान माफिया और बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस को स​​​क्रिय होकर एक्शन बढ़ाना होगा।

आने वाला समय पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण

गहलोत ने कहा-देशभर में साम्प्रदायिकता, तनाव और हिंसा का माहौल बढ़ा है। ऐसे में पुलिस के लिए आने वाला समय और ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसी घटनाओं में लिप्त व्यक्ति किसी भी जाति, धर्म का हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

विदेशों में बैठे अपराधियों के खिलाफ एक्शन के लिए केंद्र सरकार को लिखा जाएगा

सीएम ने कहा- हाल ही में प्रदेश में धमकी देकर अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं। ऐसी घटनाओं में अपराधियों के खिलाफ जल्द और ठोस कार्रवाई हो। विदेश में रहकर वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ केन्द्र सरकार के माध्यम से कार्रवाई की जाए। ऐसे आपराधिक गिरोहों को खत्म करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए। युवाओं में नशे का बढ़ता चलन चिंताजनक है, इसकी प्रभावी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएं और पैरेन्ट्स से संपर्क करें।

लापरवाही करने वालों के खिलाफ एक्शन लें, युवाओं को पुलिस फ्रेंडली बनाएं

गहलोत ने कहा- क्राइम कंट्रोल में बेहतरीन काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ उन्हें प्रमोशन दें। काम में लावरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। पुलिस को लेकर युवाओं की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं, युवाओं को भयमुक्त कर पुलिस फ्रेंडली बनाएं। नागौर एसपी की तर्ज पर सभी एसपी जनता के बीच वाट्सएप नंबर जारी करें। एसपी पुलिस को लेकर जनता में धारणा बदलें।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy