किसानों से अपनी फसलों की कटाई नहीं करने की सलाह,
किसान सभा ने एसडीएम से मिलकर फसल खराबे का बीमा क्लेम उठाने के लिए इसे जरूरी बताया
लाडनूं। किसान नेता भागीरथ यादव ने कहा है कि किसानों को अपनी फसल नहीं काटनी चाहिए। रबी की फसल के पाला गिरने से हुए खराबा बीमा-क्लेम लेने के लिए फासल की क्राॅप-कटिंग करवाई जानी जरूरी है। अगर क्राॅप-कटिंग की जाने से पहले फसल की कटाई कर दी गई तो फिर क्लेम से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने यहां अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल से मुलाकात के बाद मौजूद किसानों से यह अपील की। वे भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में यहां एसडीएम से मिलने आए थे। यादव ने एसडीएम से 6 जनवरी तक की जाने वाली गिरदावरी की रिपोर्ट मांगी और उनसे क्षेत्र में हुए कल खराबा की जानकारी मांगी। इस अवसर पर मौजूद तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने उन्हें अवगत करवाया कि गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा उसकर रिपोर्ट शीघ्र ही राज्य सरकार को भिजवा दी जाएगी। इस पर भागीरथ यादव व अन्य किसानों ने आपति जताते हुए कहा कि सरकार को केवल गिरदावरी ही नहीं करवानी चाहिए, बल्कि खराब हुई फसलों की जानकारी के लिए क्राॅप कटिंग करवाई जानी चाहिए, ताकि उन्हें बीमा कम्पनियों से उचित भरपाई मिल सके। इस पर एसडीएम गढवाल ने बताया कि किसरन यदि फसलो ंकी कटाई नहीं करेंगे तो बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की मौजूदगी में क्राॅप कटिंग करवाई जा सकती है। बीमा कम्पनियों द्वारा इस सम्बंध में अपने प्रतिनिधि भेजे जाएंगे, जो खुद क्रारॅप कटिंग करवाएंगे। इस पर यादव ने मौजूद किसानों से फसलों की कटाई बीमा कम्पनी से प्रतिनिधियों के आने तक नहंी करवाने की अपील की है। इस अवसर पर किसान नेता भागीरथ यादव के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य पन्नाराम भामू, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष रामचन्द्र बड़वा, षिवभागवान लैड़ी, गजानन्द स्वामी आदि उपस्थित थे।