लाडनूं की सफाई, बेसहारा गौवंश और आवारा कुतों के आत़क की स्थिति से निजात दिलाने की मांग,
पार्षद अदरीश खां व रुखसाना बानो ने लिखा ईओ को पत्र
जगदीश यायावर। लाडनूं। (kalamkala.in)। पार्षद अदरीश खां एवं रुखसाना बानो ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से लाडनूं शहर की साफ-सफाई एवं बेसहारा पशुओं के सम्बंध में उचित व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र में बताया गया है कि लाडनूं शहर की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। यहां बस स्टेंड से लेकर जैन विश्व भारती तक और मगरा बास से लगाकर रेलवे स्टेशन तक जगह-जगह कचरों का अम्बार लगा हुआ है। चारों तरफ नाले-नालियां पूरी तरह अवरुद्ध हो चुके हैं। शहर भर में सड़कों पर गन्दा पानी चारों तरफ फैल रहा है। सफाई के मामले में नगरपालिका पूरी तरह शून्य अवस्था में नजर आ रही है। पूरे शहर में बेसहारा पशुओं का आतंक नजर आ रहा है। हर चौक-चौबारे पर सांडों के लड़ने पर तोड़फोड़ व जान-माल का नुकसान तक हो रहा है। तेली शेड व अन्य कई स्थानों पर आवारा कुत्तों का आतंक फैला हुआ है। इस भीषण गर्मी में भी नगर पालिका ने बेसहारा गायों व अन्य जानवरों के पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की है। इस सबके कारण नगर पालिका प्रशासन के साथ शहर के समस्त पार्षदों की छवि और साख आम जनता में पूरी खत्म हो रही है। पत्र में इन सभी मुद्दों का तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण की मांग की है।