सांखला गौत्र की कुलदेवी जाखण माता के मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बैठक 6 को, विभिन्न विषयों पर लिए जाएंगे निर्णय
लाडनूं। समस्त सांखला गौत्र की कुलदेवी जाखण माता के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्वार एवं पुनर्निर्माण के कार्य को सुचारू ढंग से प्रारम्भ करने के लिए कुलदेवी जाखण माता सांखला गौत्र माली-सैनी सेवा संस्थान की साधारण सभा की बैठक 6 अगस्त रविवार को प्रात 11 बजे आसोप (जिला जोधपुर) में आयोजित की जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष पाबूराम सांखला और मंत्री जगदीश यायावर ने बताया कि इस बैठक में प्रस्तावित विचारणीय विषयों में मंदिर निर्माण के लिए प्राप्त पांच अलग-अलग प्राप्त कान्ट्रेक्टर्स की शर्तें व प्रस्तावित नक्शे में से उपयुक्त का चुनाव करके पारित करना, इस के अनुरूप मंदिर निर्माण कार्य करने के लिए मंदिर निर्माण कार्य को जमीनी स्तर पर करवाने के लिए 5 सदस्यीय निर्माण समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति स्वयं निर्णय लेने में सक्षम रहेगी और उसी के अनुसार अलग अलग-क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भी जाएगी। समिति नियत समय पर कार्य के लिए पाबंद रहेंगी। मंदिर के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवाने के लिए तिथि तय की जाएगी। मंदिर में मौजद समस्त प्रतिमाएं धरोहर के रूप में सुरक्षित रखने और उनका स्थान चिह्नित करने का निर्णय लिया जाएगा। संस्थान का अब तक का आय और खर्च का लेखा-जोखा बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा तथा साथ ही जिन साथियों को संस्थान की रसीद बुकें दी गई थी, उनसे सहयोग राशि प्राप्त की जाएगी।
