तहसीलदार व डीएसपी ने विद्यार्थियों के साथ मिल कर लगाए पौधे
लाडनूं। विमल विद्या विहार स्कूल में तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, आईसीपीआर दिल्ली के सचिव डा. सच्चिदानंद मिश्रा, कस्टम के पूर्व मुख्य सचिव अनिल जैन, उप अधीक्षक पुलिस राजेश ढाका, जैन विश्व भारती के संयुक्त मंत्री नवीन बैंगाणी, पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद लुंकड़ ने पेड़ लगा कर पौधारोपण के अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की टीम ने परिसर में विभिन्न स्थानों पर गुलमोहर, बोटल पाम, अमलतास, नीम, नागचम्पा, करेंज, मधु मालती, अपराजिता बेल आदि विविध किस्मों के पौधे लगाए जाने शुरू किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार डा. भास्कर को पर्यावरण संरक्षण के प्रति नगर में जागृति की भावना के लिए तुलसी का पौधा भेंट किया गया। तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर, डीएसपी राजेश ढाका ने इस अवसर पर समय-समय पर प्रकृति के संरक्षण के कार्य किए जाने के लिए प्रेरित किया। सााि ही प्रशंसा की कि यहां पौधारोपण कार्यो की श्रृंखला संचालित की जा रही है। वृहद् वृक्षारोपण अभियान में डा. विजयश्री शर्मा, रचना बालानी, चांदकिरण शेखावत, सुशील मिश्रा, जयप्रकाश संाखला, श्यामसुन्दर, वृतिका, राजेन्द्र मेघवाल आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।