लाडनूं के गांवों में दो दिनों तक तीन-तीन घंटे बंद रहेगी बिजली
लाडनूं। अजमेर विद्युत वितरण निगम की 132 केवी सुजानगढ चैकी पर आवश्यक रखरखाव का कार्य होने के कारण 30 नवम्बर बुधवार को एवं 1 दिसम्बर गुरूवार को लगातार दो दिनों में तीन-तीन घंटेे बिजली बंद रखी जाएगी। कनिष्ठ अभियंता राजकुमर तुनगरिया ने बताया कि 132 केवी सुजानगढ़ चैकी पर आवश्यक मेन्टेन्स कार्ये होने की वजह से जसवंतगढ़, डाबड़ी, असोटा, पदमपुरा, भाखड़ा कॉलोनी, जमालपुरा आदि लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार व गुरूवार दोनों दिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।