‘दीपांजलि सजावट प्रतियोगिता’ 24 को, क्षेत्रीय संयोजक मनोनीत,
सुजलांचल क्षेत्र की पारम्परिक सजावट के प्रदर्शन किया जाएगा शामिल
लाडनूं (शंकर आकाश)। कॅरिअर मंत्र संस्थान के तत्वावधान में दीपावली महोत्सव पर दीपांजलि सजावट प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर को होगा। संयोजक सुनीता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सुजलांचल क्षेत्र के सुजानगढ़, जसवंतगढ़ व लाडनूं को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए सुजानगढ़ से डॉ. शर्मिला सोनी, जसवंतगढ़ से सुशील शर्मा व डॉ. वैभव खिड़िया तथा लाडनूं से भंवरलाल वर्मा को क्षेत्रीय संयोजक मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पारंपरिक सजावट जैसे अल्पना, रंगोली, वंदनवार व मिट्टी के दीपों के सजावट को प्राथमिकता दी जायेगी। सजावट के निरीक्षण का समय शाम 7.15 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक रहेगा। प्रतियोगिता में घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सजावट का मूल्यांकन अलग-अलग किया जाएगा तथा प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
