लाडनूं में डिप्टी ऑफिस का शुभारम्भ दीपावली से पूर्व, शीघ्र ड्यूटी ज्वायन करेंगे पहले डिप्टी राजेश ढाका
लाडनूं (शंकर आकाश)। लाडनूं में वाटर वर्क्स के पीछे स्थित उद्यान विभाग के भवन में पुलिस विभाग का डिप्टी ऑफिस संचालित किया जाना शुरू किया जा रहा है। इस नवसृजित वृताधिकारी कार्यालय में हाल ही में सीओ राजेश ढाका की पहली पोस्टिंग हुई है। उनका नया सीओ ओफिस बन कर तैयार होने तक उनका ओफिस इस उद्यान विभाग के भवन में ही संचालित किया जाएगा। पहले डिप्टी राजेश ढ़ाका यहां दीपावली से पूर्व अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उद्यान विभाग भवन के इस वृताधिकारी कार्यालय को आवश्यक समस्त नई सुविधाओं से सम्पन्न किए जाने के लिए पुलिस विभाग जुटा हुआ है। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमाण्डो अपनी देखरेख में इसे पूर्ण सुसज्जित किया जाने को अंजाम दे रहे हैं। गौरतलब है कि लाडनूं के सीओ कार्यालय के लिए प्रस्तावित नया भवन हाईवे पुलिया के पार आसोटा से पूर्व निर्माण किया जाना है, जिसके लिए भूमि का चयन किया जा चुका है और शीघ्र ही उसका निर्माण शुरू करवाया जाएगा।