छात्रावास निर्माण को लेकर भूमि पूजन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, बैठक आयोजित
लक्ष्मणगढ़। प्रस्तावित महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति की मीटिंग रविवार को सैनी भवन में निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया की अध्यक्षता एवं संरक्षक अनिल कुमार बागड़ी के सानिध्य में आयोजित हुई।
निर्माण समिति के प्रवक्ता अनिल राकसिया ने बताया कि मीटिंग में छात्रावास निर्माण के लिए अर्थ संग्रह, कार्यकारिणी का विस्तार, भूमि पूजन तथा निर्माण से संबंधित अन्य आवश्यकताओं को लेकर विस्तृत चर्चा परिचर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इस अवसर पर निर्माण समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, आयोजन सचिव महेंद्र चुनवाल, फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदया, अंकेक्षक सीए राकेश कटारिया, भामाशाह विनोद गौड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप चुनवाल मावलियो की ढाणी, उपाध्यक्ष कैलाश टांक, बुद्धिप्रकाश कटारिया अलखपुरा गोदारान, कैलाश जाजम, सुरेश सांखला गनेडी, मंत्री राकेश गौड़, राकेश टांक, सहमंत्री सुनील तंवर लालासी, नरेन्द्र टांक बठोठ, भागीरथ गौड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में बाबूलाल गौड, महावीर जाजम, राजेन्द्र बबेरवाल सहित निर्माण समिति के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे।
