खेत में चर रही 7 बकरियों को चुराने की रिपोर्ट दर्ज
खेत में चर रही 7 बकरियों को चुराने की रिपोर्ट दर्ज
लाडनूं। क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात मवेशी चोर गिरोह द्वारा रह रह कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाने से पशुपालक चिन्तित हैं। हाईवे के डीडवाना रोड स्थित गांव शिमला में कुछ खेतों से फिर बकरियों की चोरी किए जाने की वारदातें सामने आई हैं। एक किसान ने इस वारदात की रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दी है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। दताऊ निवासी ताराचंद जाट ने पुलिस को बताया कि शिमला के पास उनके खेत से अज्ञात चोर उसकी 7 बकरियां चुरा कर ले गए। आसपास में खोजबीन करने के बावजूद भी उन्हें बकरियां कहीं नहीं मिल पाई। खूब तलाश के बावजूद बकरियां नहीं मिलने पर उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है। किसान के अनुसार खेत में चर रही ये सभी बकरियां अचानक गायब हो गई, जिससे लगता है कि कोई इनको मौका देख कर चुपचाप चुरा कर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पूर्व भी खटीक बस्ती, स्टेडियम, निम्बी जोधां आदि से भी बकरियों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी।