प्रशासन शहरों के संग दो दिवसीय शिविर में 10 पट्टे वितरित किए
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। प्रशासन शहरों के संग अभियान (मुख्य चरण तृतीय फेज ) हेतु आयोजित शिविरों के दौरान वार्ड वार शिविरों के आयोजन के क्रम में बुधवार को वार्ड 13 व 14 का शिविर श्री सनातन धर्म उपाध्याय संस्कृत पाठशाला में शिविर के दूसरे दिन शिविर का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी पिन्टू लाल जाट ने बताया कि शिविर में 69-क के 10 पट्टों का वितरण किया गया, जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश मूण्डेल, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व नगर पालिका के कार्मिक उपस्थित रहे।