मीठडी में 22 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटरों का वितरण
लाडनूं। भामाशाह कानाराम कड़वासरा, लेखाधिकारी भंवरलाल कड़वासरा व भागूराम के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 22 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटरों का वितरण किया गया। इस अवसर पर भामाशाह कानाराम कड़वासरा ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के चरित्र से सीखने एवं उनके आदर्शो को जीवन में उतारने के लिए कहा। उप प्रधानाचार्य हनुमान राम बुरडक ने कड़वासरा परिवार के प्रति आभार जताया। व्याख्याता चंद्रा राम मेहरा ने बताया कि कड़वासरा परिवार ने पूर्व में दो लाख की लागत से विद्यालय में पोल मय दरवाजा का निर्माण करवाया था। इस अवसर पर भींवाराम थालौड़, रामनिवास चैधरी, राजूलाल स्वामी, परमेश्वर लाल, मोहन जाखड़, विजय कुमार सैनी, महेन्द्र पंवार, रामनिवास मेहरा, ओमप्रकाश मीणा, रविप्रकाश शर्मा, उषा कुमारी, नाथू सिंह, बिजेंद्र महला, सरदार सिंह, मंजू वर्मा, अभिषेक शर्मा, सैय्यद मोहम्मद कादिर, सुखदेव दैया, नाथूराम, विकेश, रणजीत सिंह, प्रकाश भदाला एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।