लाडनूं में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न नागरिकों से प्राप्त परिवादों को दर्ज कर सुना गया एवं उनमें से कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्रसिंह मीणा, पंचायत समिति के विकास अधिकारी भंवर लाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र चैधरी, प्रवर्तन निरीक्षण वीरेंद्र जाखड़ सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
