डीडवाना के मिर्धा पार्क में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह,
समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक
डीडवाना (kalamkala.in)। गणतंत्र दिवस समारोह- 2024 मनाये जाने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं पूर्व तैयारी करने हेतु कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 12 जनवरी को जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन मिर्धा स्टेडियम डीडवाना में किया जाने को लेकर विशेष तैयारियों पर विचार किया गया। जिला कलेक्टर असावा ने कार्यक्रम के लिए ध्वजारोहण, राज्यपाल के संदेश के पठन, परेड (मार्चपास्ट), व्यायाम प्रदर्शन के साथ ही समारोह स्थल पर पेयजल, माईक, सफाई व्यवस्था, प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार वितरण, गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, सामूहिक नृत्य व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति, झांकी-प्रदर्शन आदि पर चर्चा करके कार्यक्रम तय किया गया। जिला कलेक्टर ने बैठक में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयाध्यक्षों को अधीनस्थ अधिकारियों एवं कार्मिकों को समारोह में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर बाल मुकुन्द असावा के अलावा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्योराम वर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुश्री जीतू कुल्हरी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।