डीडवाना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित,
मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित 8 निःशक्तजनों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर का किया गया निःशुल्क वितरण


डीडवाना (kalamkala.in)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को पुरानी पंचायत समिति के सभागार में किया गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ जिला कलक्टर पुखराज सेन, जितेन्द्र सिंह जोधा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाशु शर्मा द्वारा दीप-प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर कार्यशाला में लगभग 120 प्रतिभागी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में वरिष्ठ नागरिकों को आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक भुवनेश शर्मा व शक्ति सिंह के द्वारा योग व ध्यान के बारे में, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जोगेन्द्र ठोलिया ने मानसिक स्वास्थ्य व देखभाल तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेशदान चारण द्वारा पोषण एवं आहार के बारे में जानकारी दी गई।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में आईसीआईसीआई बैंक की और रणजीत सिंह के द्वारा वित्तीय योजना और डिजिटल साक्षरता पर जानकारी दी गई, वहीं जिला खेल अधिकारी के द्वारा अन्तर पीढ़ीगत संवाद के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा मस्कुलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित 8 निःशक्तजनों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर निःशुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर सहयोग सेवा संस्थान के अध्यक्ष नवरतन गुर्जर, डीडवाना विकास मंच के अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।







