ओड़ींट में तकनीकी कारणों से लगी पावर ट्रांसफार्मर में आग, ठप्प हुई क्षेत्र की बिजली सप्लाई
लाडनूं। लाडनूं के ओडिंट जीएसएस में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। अचानक भड़की आग की चपेट में आने से पावर ट्रांसफार्मर जल गया। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के बाद कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। ओड़ींट सहित क्षेत्र के अन्य एग्रीकल्चर विद्युत लाइन की सप्लाई भी बाधित हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्युत निगम के अधिकारियों ने इसका मौका मुआयना किया। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ग्राम ओड़ींट स्थित 33/11 जीएसएस के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग भड़क गई, तब स्थानीय कर्मचारियों ने तुरन्त प्रभाव से लाइन कटवाई और उच्च अधिकारियों व दमकल कर्मियों को सूचना दी। आग लगने से जीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर जल गया। सूचना मिलते ही लाडनूं से नगरपालिका के दमकलकर्मी संपत पारीक व शनि चिंडालिया ने मय टीम फायर बिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे आग आगे फैल नहीं पाई। आग लगने की सूचना मिलने पर निम्बी जोधा से विद्युत निगम के एईएन नत्थूराम सींवर व जेईएन बजरंग बागड़ा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। एईएन सींवर ने बताया कि ओड़ींट में लगे पावर ट्रांसफार्मर में तकनीकी कारणों के कारण आग लग गई और पावर ट्रांसफार्मर का तेल जलने से आग भड़क गई थी, जिसे अब काबू में ले लिया गया है। सींवर ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करवा दिया गया है। नया ट्रांसफार्मर लगवा कर सप्लाई सुचारु करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।
