लाडनूं में अकीदत से मनाया ईद मिलादुन्नबी, अमन-चैन की दुआ मांगी
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां ईद मिलादुन्नबी का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस-ए-मोहम्मद निकाला गया। यह जुलूस शहरिया बास चौक से रवाना किया गया। इस मौके फर खुसूशी मेहमान के रूप में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान लाडवाण, मुख्य शहर काजी शाही इमाम सैयद अहमद अली, नवनियुक्त काजी रोशन खान दायमखानी, पीसीसी के पूर्व सदस्य लियाकत अली व कांंग्रेस विचारधारा संगठन के प्रदेश सचिव मो. मुश्ताक खान कायमखानी, हुसैन खान सलेमखानी व असलम बडगूजर थे। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह जुलूस शहरिया बास से रवाना होकर
बस स्टैंड के पास गाजी उमराव सैयद दरगाह पहुंचा, जहां सभी ने देश-प्रदेश की खुशहाली, शांति, आपसी भाईचारा और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए दुआ मांगी गई।जुलूस में चल रहे लोगों के लिए जगह-जगह शरबत, छबील और फलों की व्यवस्था की गई।
