दीपावली पर कार्मिकों को एक साथ समस्त भुगतान करने की मांग
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घिंटाला ने केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन देकर दीपावली पर्व पर माह अक्टूबर का वेतन, बोनस व यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, वृद्धि भत्ते सहित तमाम तरह के भुगतान करके कार्मिकों को राहत देने की मांग की है, ताकि वे भी खुशहाल दीवाली मना सकें। घिंटाला ने इसके साथ ही सरकार से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर चुके बेरोजगार युवाओं को नौकरी में कार्य ग्रहण करवाने, स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण करने तथा संविदा-मानदेय कर्मियो को स्थायी करते हुए राहत प्रदान करने की अपील की है।