मुण्डवा शहर सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को चार घंटे बंद रहेगी बिजली
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। अजमेर विद्युत डिस्कॉम मूंडवा के क्षेत्राधिकार अधीनस्थ 33 केवी लाइनों एवं 11 केवी लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं हाईरिस्क पोइंट के मरम्मत कार्य हेतु राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 132 केवी जीएसएस मूंडवा से निकलने वाले 33 केवी जीएसएस मुंडवा, खारड़ा, कड़लु, बलाया जीएसएस की विद्युत सप्लाई मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मुण्डवा शहर कनिष्ठ अभियंता सुरेश चौहान ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड मूंडवा के 132 केवी जीएसएस से निकलने वाले 33 केवी जीएसएस मूंडवा, आईपीडीएस जीएसएस मुण्डवा, थिरोद, खारङा, झुझण्डा, कड़लु, बलाया उपचौकियों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी, जिसके कारण मूण्डवा शहर सहित बस सटैण्ड, नगर पालिका, पंजाबी बाबा चोराहा, पंचायत समिति, सदर बाजार, नागौरी फलसा, भट्टड़ों का चौक, पठार का चौक, पोकण्डी मौहल्ला, हरिजन बस्ती, चौकीदारों का मौहल्ला एवं इन्दिरा कॉलोनी बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षैत्रों में थिरोद, झुझंडा, पालड़ी पिचकिया, फिड़ोद, पिथोलाव, कड़़लु, सोलियाणा, बलाया, पालड़ी व्यासा आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
