वाहन चोरी के प्रकरण में नामजद आरोपी गिरफ्तार,
मूंडवा में मंदिर के पास खड़ी पिकअप गाड़ी को उड़ा ले गया था आरोपी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा पुलिस ने वाहन चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रिछपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व मूंडवा डिप्टी विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में मूंडवा थानाधिकारी टीम द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश ओलण पुत्र हरसुखराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी अजमेर रोड मूण्डवा को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध गत 21 जुलाई को प्रार्थी रामपाल पुत्र अमराराम जाति मेघवाल निवासी भडाणा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि 20 जुलाई को रात्रि में पिकअप गाड़ी लेकर गांव से नागौर जा रहा था, बडमाता मन्दिर के पास स्थित होटल पर गाड़ी खड़ी कर चाय पी रहा था, तभी राकेश ओलण वगैरा मेरी खड़ी गाड़ी को चुराकर ले गये। इस रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 112/2022 अन्तर्गत धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान बाबुलाल हैड कानि के सुपुर्द किया था। इस प्रकरण में पिकअप गाड़ी को पहले ही बरामद किया जा चुका है। थानाधिकारी रीछपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बाबुलाल, कांस्टेबल अजयपाल की टीम ने अब आरोपी को भी धर दबोचा है।
