सैन समाज में एकता, शिक्षा, बालिका शिक्षा, नशामुक्ति, व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर,
न्यायी फाउंडेशन के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई
लाडनूं (kalamkala.in)। यहां पाबोलाव बालाजी मंदिर में न्यायी फाउंडेशन द्वारा जननायक दादा कर्पूरी ठाकुर जयंती का आयोजन समाजसेवी विनोद गोठड़िया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रख्यात मोटिवेशनल गुरु शंकर आकाश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या समाज की प्रगति में शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है। जब तक व्यक्ति को शिक्षा से नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक उसके जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन नहीं आ सकता। इसलिए शिक्षा को लेकर समाज को बड़ी योजना बनानी चाहिए। बैठक में सुजानगढ़ के पार्षद बजरंग लाल ने व्यापार एवं शिक्षा के प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया और नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस संचालित करने पर जोर दिया। फरीदाबाद के प्रभात वर्मा ने समाज में नशामुक्ति आंदोलन चलाने एवं ओबीसी के वर्गीकरण की मांग को दोहराया। प्रिंसिपल सूर्य प्रकाश वर्मा ने समाज में बालिका शिक्षा के स्तर को चिंतनीय बताया और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत बताई। आबसर के सुभाष कुमार सेन ने कर्पूरी ठाकुर को समाज का गौरव बताया। एडवोकेट मनीष गोठड़िया ने विकास के लिए सामाजिक एकता को आवश्यक ठहराया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद गोठड़िया ने समाज में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए व्यापार को आवश्यक बताते हुए कहा कि व्यापार करने के लिए ज्यादा पढ़ा-लिखा होना आवश्यक नहीं है। लेकिन, व्यापार करने वाले के पास एक विजन और नीति होनी चाहिए, जिससे वो आगे बढ़ सके। कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। सभी वक्ताओं ने कहा कि यह निर्णय बहुत ही सराहनीय है, क्योंकि कर्पूरी ठाकुर एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने गरीब वर्ग के लिए सदैव संघर्ष किया। बैठक में अखिल भारतीय सेन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर एवं सैनाचार्य अचलानंद महाराज जोधपुर का सान्निध्य व मार्गदर्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सदैव समर्पित भाव से कार्य कर समाज की गतिविधियों को आगे बढ़ना चाहिए। बैठक में सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं, छापर, कसुंबी आदि क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने विचार रखे। वहीं बैठक में कमल किशोर टाक, सागरमल गोठड़िया, नंदलाल वर्मा, मनोहर लाल, सुरेश सेन ,सतीश सेन सुजानगढ़ कमल डंकवाल सुजानगढ़, भागचंद वर्मा, सूर्यकांत सेन, पार्षद दिलीप टाक, रामेश्वर फूलभाटी, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।