बालसमंद और झेकरिया में वर्षों से बंद पड़े 5 किमी रास्ते को किया अतिक्रमण मुक्त
बालसमंद और झेकरिया में वर्षों से बंद पड़े 5 किमी रास्ते को किया अतिक्रमण मुक्त
लाडनूं। तहसीलदार डॉं सुरेंद्र भास्कर के निर्देश पर नायब तहसीलदार निम्बी जोधा ओम प्रकाश मेव के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम द्वारा ग्राम बालसमन्द के खसरा नम्बर 171 का गैर मुमकिन रास्ता एवं ग्राम झेकरिया के खसरा नंबर 169 एवं 301 पर 25 वर्ष से अधिक समय से बंद पड़े एवं संकरे रास्ते पर से अवैध अतिक्रमण को हटाकर रास्ता चैड़ा कर आवागमन सुचारू रूप से शुरू किया गया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मौके पर उपस्थित सरपंच बेगा राम पूनिया ग्राम पंचायत बालसमंद द्वारा जेसीबी सहित अन्य सहायता उपलब्ध कराई गई। राजस्व टीम द्वारा विधिवत सीमा-ज्ञान कर अतिक्रमण हटाया गया। करवाई करने वाली टीम में जगदीश प्रसाद (भू अभिलेख निरीक्षक निम्बीजोधा) तथा पटवारी जयराम गैना, किशनाराम थालौड़, राकेश झुरिया और मांगीलाल शामिल रहें।