पालिकाध्यक्ष व रूडपी के अधिकारियों ने किया सीवरेज कार्यों का निरीक्षण
लाडनूं। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा लाडनूं शहर में चल रहे सीवरेज कार्यों का नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खान एवं आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन व सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने शहर में चल रहे सीवरेज एवं रोड़ निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंनें पहली पट्टी क्षेत्र, शहरिया बास व वार्ड नं 41 में चल रहे रोड़ निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया तथा सीवरेज कार्य की प्रगति का आकलन किया साथ ही सड़कों की आरयूआईडीपी की गुणवत्ता व मापदंडों को चैक किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रावत खां ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त कार्य शीघ्रता पूर्वक निपटाए जावें एवं कहीं भी गुणवता में कोई कमी नहीं रहने दी जाए।
