मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है- विधायक भाकर,
लाडनूं में दैनिक भास्कर मेगा ट्रेड फेयर का समारोह पूर्वक हुआ उद्घाटन
लाडनूं। विधायक मुकेश भाकर ने कहा है कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। एक ही परिसर में हर तरह का और हर वर्ग के लिए उपयोगी सामान वाजिब दरों पर मिलने की सुविधा इससे मिल सकेगी। हर साल लगने वाले इस मेले की व्यवस्थाएं उत्तम है। वे यहां स्थानीय गौरव पथ पर लगे मेगा ट्रेड फेयर का फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने देश भर के विभिन्न प्रांतों के उत्पादों का एक साथ मिलना सराहनीय बताया। दैनिक भास्कर के सहयोग से लगे ट्रेड फेयर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पार्षद सुमित्रा आर्य ने की। मुख्य अतिथि विधायक मुकेश भाकर थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनिया, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, उप प्रधान प्रतिनिधि कालूराम गैनाणा, सरपंच संघ के अध्यक्ष बेगा राम, सरपंच राजेन्द्र मंत्री, पूर्व सरपंच छोगाराम बाकलिया, पार्षद नौशाद सिसोदिया, मुनसब खां, पूर्व पार्षद रमजान खां, पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवाराम पटेल, दिनेश गोदारा आदि थे। सभी अतिथियों ने मेला का अवलोकन किया और सराहना की। उद्घाटन में पूजा आदि पं. रमेशचंद शर्मा ने करवाया। कार्यक्रम मे भोला सांखला, मो. मुश्ताक खां कायमखानी, गजराज सैनी, निर्मल आर्य, अबू बकर, मो. बिलाल, लक्ष्मण सिंह, गजानंद जांगिड़, लादूसिंह धूड़िला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति सदस्य खींवाराम घींटाला ने किया। मेले में शुरुआत में ही लोग उमड़ पड़े।