परीक्षा पूरे मनोयोग से देकर बनें पूर्ण सफल- इनाणिया,
सरस्वती स्कूल ईनाणा में दी विद्यार्थियों को विदाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती गांव ईनाणा के सरस्वती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक हीराराम ईनाणिया ने बताया कि सभी 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं मनोयोग पूर्वक दें और पूरी सफलता प्राप्त करें। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। भगवान कुमार सेन ने विदाई व शिक्षा शब्द का अर्थ बताते हुए परीक्षा सम्बन्धी बातें बताई। घनश्याम जांगिड़ ने जीवन में मेहनत व अनुशासन का महत्व बताया। रामेश्वर लाल महिपाल अशोक कुमार दिनेश अशोक ईनाणिया हरेंद्र ईनाणिया, रामराकेश नरादणिया आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कक्षा बारह की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना ‘मां सरस्वती तेरे चरणों में हम शीश झुकाने आए हैं’ प्रस्तुत की गई। ग्यारहवीं कक्षा के बालक-बालिकाओं द्वारा बारहवीं कक्षा के बालक- बालिकाओं के तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर उपहार प्रदान किए। प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह कविया ने कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही उन्होंने ‘माता पिता गुरू प्रभु चरणों में झुकते बारम्बार, हम पर किया बड़ा उपकार’ भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने
विद्यार्थियों को बड़ों का आदर करने व माता पिता की सेवा करने की सीख देने के साथ ही कबीर के दोहों से गुरू महिमा बताई तथा कहा कि जीवन में चरित्र व व्यवहार का बहुत ही महत्व है। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। सभी बालक-बालिकाओं के अलावा सभी अध्यापक गण भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे