महिला चिकित्सक ने चिकित्सक वर के साथ मात्र एक रुपये नारियल में रचाई शादी, विधायक ने कहा सादगीपूर्ण विवाह से युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
महिला चिकित्सक ने चिकित्सक वर के साथ मात्र एक रुपये नारियल में रचाई शादी,
विधायक ने कहा सादगीपूर्ण विवाह से युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा
लाडनूं। तहसील के कुशलपुरा गांव में एक डेंटिस्ट चिकित्सक की शादी एक रुपये नारियल में सादगीपूर्ण तरीके से होने की चर्चाओं में सर्वत्र सराहना की जा रही है। इस शादी में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि ऐसी शादियां युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा साबित होंगी। भाकर ने कहा कि कम खर्चीली शादियों का रिवाज आम होना चाहिए, इससे समाज की युवा पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी। विजयपाल महला ने बताया कि उसकी बहन डा. प्रमिला चैधरी पुत्री जोधाराम चैधरी जयपुर में डेंटिस्ट चिकित्सक पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। उसकी शादी डॉ. दिलीप चैधरी पुत्र शीशपाल बोचलीया निवासी कंवरपुरा जिला जयपुर के साथ एक रुपए नारियल के शगुन के साथ संपन्न हुई। उनके परिवार में एक भाई पशु चिकित्सक, दो बहनों में बड़ी बहन प्रमिला चैधरी डेंटिस्ट व छोटी बहन डॉ. सुनिता चैधरी एमबीबीएस है। शिक्षित सदस्यों के इस परिवार ने सादगी से विवाह कर समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।